बीकानेर@ अवैध शराब पकडऩे गयी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने की खबर सामने आयी हैं। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के जाखासर गांव की हैं। जहां अवैध शराब माफिया और पुलिस के बीच मारपीट की सूचना मिल रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ हैं। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात टीम गशत पर थी।
इसी दौरान जाखासर में करणी माता मंदिर के पास पुलिस को देखकर प्रेमसिंह प्लास्टिक का कट्टा हाथ में लिए भागने लगा। जब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी तो कट्टे में करीब 70 पव्वे अवैध शराब के मिले। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी ने शोर मचाकर परिजनों को इकठ्ठा कर लिया। इस पर करीब 10-12 लोग आ गए और पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे।
पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर वहां से ले जाने का प्रयास किया तो वहां पर मौजूद जस्सुसिंह,भागीरथ सिह, रणवीर, हड़मानसिंह,विक्रमसिंह,गुलाब सिंह,मांगूसिंह व 2-3 अन्य लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान इन्होनें पुलिस टीम पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया और आरोपी प्रेमिसिंह को छुडवा लिया।
आरोपियेां ने इस दौरान मारपीट करते हुए पुलिस टीम की गाड़ी के कांच फोड दिए और कांस्टेबल कमलेश कुमार के पैर व वाहन चालक ओंकारदास के आंख के चोट लगी। पुलिस आरोपियों की धरकपड़ के लिए प्रयासरत हैं।