बीकानेर@ फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, जिला बीकानेर के चुनाव की तारीख फाइनल
आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे संघ के चुनाव दिनांक 26 दिसंबर, 2020 को होना तय किया गया है तथा यह चुनाव तीन पदों के लिए होने हैं जो कि निम्नलिखित हैं - जिला अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष।
अध्यक्ष पद के लिए ₹11,000 RS, महासचिव पद के लिए ₹7,000 RSतथा कोषाध्यक्ष पद के लिए ₹ 7,000 RS नामांकन चुनाव राशि तय की गई है।
चुनाव की प्रक्रिया को क्रमबद्ध रखते हुए उम्मीदवार नामांकन के लिए दिनांक 21 दिसम्बर, 2020 और 22 दिसंबर, 2020 तय की गई है। इच्छुक बंधु उपरोक्त तय की गई।
दिनांक को दोपहर 03:00 बजे से लेकर शाम 05:00 बजे तक नामांकन करवा सकते हैं।
नामांकन करवाने का पता :-
कार्यालय फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, रंगोली वीडियो, अलख सागर कुँए के पास, बोथरा कॉम्प्लेक्स के सामने, बीकानेर
दिनांक 23 दिसंबर 2020, दोपहर 03:00 बजे से लेकर शाम 05:00 बजे तक नाम वापसी का समय तय किया गया है।
आप सभी संघ के सदस्यों से सहर्ष निवेदन है कि संघ के नए प्रारूप के लिए होने वाले इस चुनाव की प्रक्रिया में पूर्ण उत्साह से भागीदारी लें तथा तन मन से संघ के लिए कार्य करें।
फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, बीकानेर आपसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति की तथा आप सभी के पूर्ण सहयोग की उम्मीद करता है।
चुनाव दिनांक :- 26 दिसंबर, 2020
समय :- दोपहर 12:00 बजे से
शाम 4:00 बजे तक
पता :- रिद्धि सिद्धि भवन, इंडस्ट्रियल एरिया,
रानी बाजार, बीकानेर
निवेदक :-
डॉ. मोहनलाल जी शर्मा
चुनाव अधिकारी,
बी. जी. बिस्सा
कार्यवाहक अध्यक्ष,
रामप्रताप पाणेचा
कार्यवाहक अध्यक्ष