बीकानेर@ जिले के अलग अलग थाना इलाकों में अवैध हथियारों पर कार्यवाही करते हुए हथियार बरामद किये है। जामसर थाना पुलिस ने अवैध पिस्तल व कारतूस बरामद किये है। थानाधिकारी गौरव खिडिया की अगुवाई में की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने तीन पिस्टल,एक रिवाल्वर और 105 कारतूस सहित एक जने को दबोचा है। गौरतलब रहे कि गंगाशहर पुलिस ने भी एक जने को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया।