बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर की सहायक आचार्य इंदु भूरिया मेघवाल को मोदी तकनीकी विश्वविद्यालय लक्ष्मणगढ़ ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने डॉ. राजीव पौरुष और डॉ. देवाराम गोदारा के संयुक्त निर्देशन में “एटिनयुषन स्टडी ऑफ मिलीमीटर वेव प्रोपेगेशन थ्रू फोलिएज इन डेजर्ट” विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।
शोध कार्य की उपयोगिता
शोध कार्य में मिलीमीटर तरंगों की उपयोगिता की संभावना प्रस्तुत की गई है। इस शोध कार्य में राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 5जी तकनीक की स्थापना हेतु महत्वपूर्ण बिंदु एवं पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। शोध कार्यों द्वारा प्रस्तुत नतीजों का भारतीय सेना के लिए मिलीमीटर तरंगों पर आधारित राडार के कार्यान्यन में मुख्य भूमिका रहेगी।