तस्करी का सोना लाते मुजफ्फरपुर में पकड़े गये बीकानेर के दो नामी तस्कर

0

 



-मुकेश पूनिया-

 बीकानेर। सोने की तस्करी का गढ बने म्यांमार से डेढ करोड़ का सोना लेकर आ रहे बीकानेर के दो तस्करों को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ)  मुजफ्फरपुर टीम ने बैरिया की एक होटल से धर दबोचा। पता चला है कि पकड़े गये तस्करों में गंगाशहर इलाके का अधिवक्ता सुभाष सोनी और उसका साथी राधेश्याम सोनी शामिल है,इन दोनों के एक साथी देशनोक निवासी नवरतन को डीआरआई की टीम ने गुवाहाटी से निगरानी में लिया था,इसकी निशानादेही पर सुभाष सोनी और राधेश्याम सोनी को बैरिया के होटल में गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तस्करी का तीन किलों सोना बरामद कर  पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। इनसे जब्त सोने की कीमत 1.56 करोड़ रुपये बताई गई है। सूत्रों ने बताया है कि बीकानेर में कुख्यात तस्कर शिवदयाल सोनी की गैंग से जुड़े यह दोनों तस्कर म्यांमार से तस्करी का सोना लेकर 16 दिसम्बर की सुबह गुवाहाटी से बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर पहुंचे और एक दिन होटल में ठहराव करने के बाद अगले दिन दिल्ली होते हुए बीकानेर के लिये रवाना होने वाले थे,इनका एक साथी नवरतन सोनी गुवाहाटी में ठहर गया,जिसे डीआरआई की टीम ने संदेह के आधार पर निगरानी में लेकर पूछताछ की तो उसने सुभाष सोनी और राधेश्याम सोनी का नाम उगल दिया। इसके बाद डीआरआई के अधिकारियों की टीम ने बैरिया की होटल से  सुभाष सोनी और राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों तस्करों ने बेल्ट के नीचे बनाई गई जेब में सोने के बिस्कुट छूपा रखे थे,इसकी तलाशी के दौरान दोनों के पास से डेढ़-डेढ़ किलोग्राम सोना बरामद किया गया।

दिल्ली जाने की तैयारी में थे दोनो तस्कर

 यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों तस्कर मुजफ्फरपुर से रात को बस में सवार होकर दिल्ली रवाना होने की तैयारी में थे,दोनों ने एक बस में दिल्ली तक का टिकट कटाया था। दिल्ली से अगले दिन बीकानेर रवानी की योजना थी,लेकिन डीआरआई की टीम ने दोनों को पहले ही दबोच लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार में तस्कर सुभाष सोनी पेशे से अधिवक्ता है,पिछले काफी समय से सोने की तस्करी में लिप्त रहा है।

पहले भी पकड़े जा चुके है दो तस्कर

 जानकारी में रहे कि कुछ माह पहले भी बीकानेर के दो तस्कर सिलीगुड़ी में तस्करी के दो किलों सोने के साथ पकड़े गये थे,डीआरआई की टीम द्वारा दबोचे गये इन तस्करों में सर्वोदय बस्ती निवासी मांगीलाल सोनी और उसका जंवाई योगेश सोनी था,इन दोनों के कब्जे से टीम ने करीब दो किलो तस्करी का सोना बरामद किया था। इन दोनों से हुई पूछताछ में बीकानेर के शिवदयाल सोनी का नाम सामने आया था।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*