फर्जी सोशल मीडिया अकांउट बना के लड़किया व सैक्स वर्कर उपलब्ध करवाने वाले गैंग गिरफ्त में

0

 


श्री गंगानगर,बीकानेर@ जिला विशेष टीम श्रीगंगानगर द्वारा भोले भाले एवं निर्दोष लोगों को ठगी से बचाने के लिए बङी कार्यवाही करते हुए फर्जी सोशल मीडिया अकांउटों के माध्यम से लङकियां व सैक्स वर्कर उपलब्ध करवाने , नौकरी का झांसा देकर, झूठे प्रलोभन व प्रवंचना से ब्लेकमेलिंग तथा भयभीत कर युवाओं से रुपये ऐंठने वाले गिरोह के 10 सदस्यों व सिम प्रोवाईडर को एण्ड्रोयड मोबाईल फोन व फर्जी सिमों के साथ गिरफ्तार किया गया 

    श्री प्रफुल्ल कुमार आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रैंज बीकानेर व श्री राजन दुष्यंत आईपीएस. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला श्री गंगानगर के निर्देशानुसार श्री विधाप्रकाश आरपीएस वृताधिकारी वृत सूरतगढ के निकट सुपरविजन में डी.एस.टी. के मूल उदेश्य संगठित अपराधो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जिला विशेष टीम श्रीगंगानगर द्वारा लगातार अथक प्रयास कर साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

  अब तक की जांच से पाया गया है कि श्री गंगानगर व सूरतगढ में कुछ युवा लङकों द्वारा गिरोह बनाकार सोशल मीडिया की विभिन्न साईटों/एप्लिकेशन पर फर्जी अकांउट क्रिएट कर सैक्स वर्कर उपलब्ध करवाने, नौकरी दिलाने के नाम पर काफी बङे पैमाने पर ठगी की जा रही है । इन साईबर ठगों द्वारा फर्जी सिम प्राप्त कर उन्हीं फर्जी सिमों से वाटसएप अकांउट सोशल मीडिया पर पब्लिश कर चैटिंग पर लोगों को सैक्स वर्कर उपलब्ध कराने का झांसा देकर फर्जी पेटीएम अकांउट में ठगी की रकम डलवाकर ऐश उङाई जा रही थी।  

फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया एप्स के फर्जी अकांउट पर अपना फर्जी वाटसएप नम्बर देकर चैटिंग करके धोखाधङी से ब्लैकमेल कर PAY-TM के माध्यम से रुपये डलवाकर ठगी करने की शिकायतें लम्बे समय से मिल रही थी। जिस संबंध में जिला विशेष टीम श्रीगंगानगर द्वारा फर्जी फेसबुक अकांउट,वाटसएप नंबर व पेटीएम के बारे में गहनता से विश्लेषण करते हुए विभिन्न एंगल व स्त्रोतों से पङताल की तो सामने आया कि गांव गोविन्दसर पुलिस थाना जैतसर (श्रीगंगानगर) में बेरोजगार युवकों की बङी तादाद आसपास के कस्बों विजयनगर, जैतसर, सूरतगढ, श्रीगंगानगर में कमरे किराये पर लेकर (जंहा ईन्टरनेट सुविधाजनक हो) इसी ठगी के काम में लगे हुए है। तथा ठगी के रुपयों से कस्बों में महंगे भूखण्ड, मकान व महंगे दो पहिया, चार पहिया वाहन खरीदकर ऐशो आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। जबकि गांव गोविन्दसर व आसपास का एरिया टीब्बा क्षेत्र का ईलाका है जहां आय के स्रोत बेहद कम हैं। इन ठगों द्वारा अन्य व्यक्ति की आई.डी. का दुरुपयोग कर उनकी बिना जानकारी के फर्जकारी की जाकर डुपलीकेट सिम किसी सिम वितरक की मिलीभगत से इश्यु करवाकर व फर्जी PAY-TM अकाउंट बनाकर चैटिंग के माध्यम से लोगों को लङकियां उपलब्ध करवाने के नाम पर रजिस्ट्रेश फीस व ब्लेकमेलिंग के माध्यम से अनजान लोगों के साथ रुपयों की ठगी की जा रही है ।

 बङे स्तर पर चल रहे इस ठग गिरोह का भाण्डाफोङ करने के लिये जिला विशेष टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की गई व उन्हें तत्परता से फर्जी सिम व मोबाईलों में फर्जी नंबरो के वाटसएप अकांउट सहित काबू किया गया । जप्त किये गये मोबाईलों में उपलब्ध चैट, फर्जी सिम व फर्जी PAY-TM अकाऊँट से सोशल मीडिया के माध्यम से चैटिंग कर फर्जी PAY-TM अकाऊँटों में रूपये डलवाकर ठगी करना पाया गया है। ठगी के शिकार पीङित युवक लोकलाज के कारण इनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत नहीं करते इसी बात का फायदा उठाकर इन लोगों द्वारा ठगी की हजारों वारदातें कर ठगी के रूपयों से अवैध सम्पतियां अर्जित कर रखी है। उक्त मामले की गहनता से जांच की जा रही है जिसमें बङे स्तर पर चल रहे इस रैकेट के खुलासे की संभावना है। फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाले दूकानदारों ,एजेंटों की संलिप्तता पाये जाने पर उनकी भी गिरफ्तारी की जाकर आमलोगों को इस गिरोह से ठगी का शिकार होने से  बचाने के लिये जिला विशेष टीम द्वारा इस संबंध में आगे भी लगातार विशेष अभियान जारी रखते हुए इस साइबर गिरोह का सफाया किया जायेगा । इन अपराधियों द्वारा धोखाधङी व फर्जकारी से सिम जारी करवाकर फर्जी सोशल मीडिया अकांउट के जरिये संगठित गिरोह के रूप में लोगों को भयभीत व ब्लैकमेल कर अवैध रुप से रूपये ऐंठे जाते हैं। 

इन आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा 419,420,467,468,384/120 बी भा.द.स.का प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया जाने पर अभियोग पंजीबद्ध करवाया जाकर अनुसंधान जारी है। 

 उपरोक्त कार्यवाही में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री संदीप कुमार उप निरीक्षक मय टीम सदस्य श्री पवन सहारण ए.एस.आई., सर्व श्री सुनील कुमार एच.सी., लखन सिंह एच.सी., कृष्ण कुलङिया एच.सी., बलविन्द्रसिंह एच.सी., हवासिंह कानि., राजकुमार कानि., राजेन्द्र कुमार कानि., अजयप्रताप कानि., पवन लिम्बा कानि., संजय भार्गव साईबर सैल, दिनेश कुमार ड्राईवर , चन्द्र प्रकाश कानि. साईबर एक्सपर्ट(विशेष भूमिका) के द्वारा लगातार सोशल साईटों पर निगरानी व डाटा का विश्लेषण करते हुए कङी मेहनत एवं लगन से अथक प्रयास कर साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

                        गिरफ्तार आरोपीगण 

1. सुनील कुमार पुत्र लाधुराम जाति नाथ उम्र 21 साल निवासी दुर्गा माता मन्दिर के पिछे वार्ड न0 8 सूरतगढ जिला श्रीगंगानगर

2. शुभराम पुत्र रामकुमार जाति कुम्हार उम्र 27 साल निवासी गोविन्दसर पुलिस थाना जैतसर हाल मकान न. 133 सदभावना नगर शिवालिका सेकिंड श्रीगंगानगर 

3. दयाशंकर पुत्र हनुमान प्रसाद जाति कुम्हार उम्र 27 साल निवासी गोविन्दसर हाल नीलकण्ठ इन्कलेव नेतेवाला जिला श्रीगंगानगर 

4. सुभाष पुत्र प्रेमाराम जाति कुम्हार उम्र 28 साल निवासी वार्ड न0 4 गोविन्दसर पीएस जैतसर जिला श्रीगंगानगर

5. रमेशकुमार पुत्र लालचन्द जाति जाट उम्र 31 साल निवासी वार्ड न0 11 गोविन्दसर हाल वार्ड न0 11 सूरतगढ जिला श्रीगंगानगर

6. गोपीराम पुत्र बेगाराम जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी राजाणा तहसील सूरतगढ थाना राजियासर हाल उदासर फांटा के पास बीकानेर जिला बीकानेर 

7. इन्द्रपाल पुत्र राम कुमार जाति कुम्हार उम्र 24 साल निवासी गोविन्दसर हाल मकान न. 133 सदभावना नगर शिवालिका सेकेंड श्री गंगानगर 

8. दीपाराम पुत्र मंगतुराम जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी वार्ड न0 3 गोविन्दसर पीएस जैतसर जिला श्रीगंगानगर

9. मोहित कुमार उर्फ मोनु पुत्र महेन्द्रपाल जाति अरोङा उम्र 31 साल निवासी मकान न. 57 वार्ड न. 9 तहसील रोङ विजयनगर जिला श्रीगंगानगर

10. संदीप बेनीवाल पुत्र जगदीश बेनीवाल जाति जाट उम्र 20 साल निवासी वार्ड न0 3 गोविन्दसर पीएस जैतसर जिला श्रीगंगानगर

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*