बीकानेर@ जिले के नयाशहर थाना इलाके के मुरलीधर व्यास कॉलोनी के एक घर से अज्ञात चोर दिन दहाडे घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात चुरा कर ले गया। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में डी-634 निवासी श्रीमती खुशबू व्यास पत्नी संजय व्यास ने शनिवार देर रात दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर दिन दहाडे उसके घर में घुसा और सोने व चांदी के आभूषण चुरा कर ले गया। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई महावीर सिंह को सौंपी गई है।