बीकानेर@ बीकानेर में अभी-अभी हमें प्राप्त हुआ रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 05 कोरोना मरीज केस सामने आए है जिसमें से 01 मरीज सरदारशहर, चूरू निवासी भी शामिल है। इधर, सीएमचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में सोमवार को 04 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। अब तक बीकानेर में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 28980 तक पहुंच गया है।