बीकानेर@ कोटगेट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें कुछ लोगों ने गाडिय़ों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिखब मेडिकल स्टोर के पास यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि भांग ठेके के विरोध में दो गुट आमने-सामने हो गए। गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने में एक हिस्ट्रीशीटर का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल दोनों पक्ष के लोग पुलिस थाने पहुंचे हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।