बीकानेर। उपनगर गंगाशहर-भीनासर की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बुधवार को एसपी प्रहलाद कृष्णिया से कन्हैयालाल बोथरा व रिषभ बोथरा ने मुलाकात की। उन्होंने एसपी का गुलदस्ता देकर वेलकम भी इस अवसर पर किया। बोथरा ने बताया कि आम नागरिक, व्यापारियों में धीरे-धीरे भय कम हो रहा है व पुलिस के प्रति सही भावनाएं आ रही है। साथ ही उन्होंने रात्रि गश्त को मजबूत करने की बात कही। एसपी ने कहा कि पुलिस आमजन में भरोसा पैदा करने की कोशिश में है व अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा रात्रि गश्त को और अधिक मजबूत किया जा रहा है व व्यापारियों से आग्रह किया कि भयमुक्त होकर व्यापार करें, किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।