देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 22 हजार 65 नए मामले, पिछले 5 महीनों में सबसे कम

0

 


India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 65 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात ये है कि पिछले पांच महीनों में ये आंकड़ा सबसे कम है. पिछले दिन 354 लोगों की मौत हुई है. भारत के लिए राहत की बात ये है की अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है. इस समय भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 94.98% जबकि मृत्यु दर 1.45% है.


देश में एक लाख 43 हजार 709 लोगों की मौत


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 99 लाख 6 हजार 165 हो गई है. अबतक देश में एक लाख 43 हजार 709 लोगों की मौत हुई है. कल कुल 34 हजार 477 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या तीन लाख 39 हजार 820 रह गई है. अबतक 94 लाख 22 हजार 636 लोगों ने इस महामारी से जंग जीती है.


15 करोड़ 55 लाख 60 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि कोरोना वायरस के लिए कल तक कुल 15 करोड़ 55 लाख 60 हजार 655 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख 93 हजार 665 सैंपल कल टेस्ट किए गए.


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*