मधु आचार्य की 19 कृतियों का लोकार्पण कल, वर्चुअल भी जुड़ सकेंगे

0

 



बीकानेर 30 दिसम्बर 2020।  वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य 'आशावादी' की 19 कृतियों का लोकार्पण 31 दिसंबर 2020, गुरुवार को सुबह सवा बारह बजे स्थानीय धरणीधर रंगमंच पर होगा। नट साहित्य-संस्कृति संस्थान व गायत्री प्रकाशन द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थानी के वरिष्ठ कवि-आलोचक तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ.अर्जुनदेव चारण होंगे। विशिष्ट अतिथि लोककला मर्मज्ञ डॉ.श्रीलाल मोहता और कल्याणी प्रिंटर्स के मनमोहन कल्याणी होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी-भामाशाह रामकिसन आचार्य करेंगे। कोरोना एडवायजरी के चलते इस कार्यक्रम को लाइव भी रखा जाएगा ताकि देश-दुनिया में बैठे लोग इससे जुड़ सके।   


इस लिंक से लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ें


https://us04web.zoom.us/j/77319624428?pwd=a3B0dEwxQ2lmbk9SVXRaQ281eTZ1Zz09


Meeting ID: 773 1962 4428

Passcode: madhuji

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*