बीकानेर। बीकानेर में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। बीते दिनों में पहले 20, फिर 14, 18, 18के बाद 6 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । इसके बाद कल शुक्रवार को 10 मरीज आए। यहीं से बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ। फिर आज और छलांग लगाई है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज कुल 1295 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 13 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं ।