बीकानेर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज शाम सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। टिवटर पर पोखरियाल ने कहा कि सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं परीक्षाएं 4 मई को शुरू होगी। उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं 10 जून तक पूरी कर ली जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाएं एक मार्च से प्रारंभ होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि परीक्षा परिणाम भी समय पर घोषित कर दिये जाए।