स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

0
बीकानेर बुलेटिन




खेत से स्कूटी पर सवार होकर लौट रहे व्यक्ति का चर्च के पास सड़क पर अचानक बैलेंस बिगड़ गया। स्कूटी अचानक ही एकदम दाहिनी ओर घूमते हुए डिवाइडर से टकराकर गिर गई। स्कूटी सवार उछलकर डिवाइडर के पार दूसरी ओर की सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान सामने से आई एक बस की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे का पता चलने पर जेएनवीसी पुलिस और बाद में सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसा सदर थाना क्षेत्र में होने के कारण पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

सदर सीआइ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि नयाशहर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा गेट क्षेत्र निवासी कमलसिंह (42) पुत्र नथमलसिंह राजपूत सोमवार की अपरान्ह करीब चार बजे रायसर िस्थत अपने खेत से स्कूटी पर घर लौट रहे थे। जयपुर रोड चर्च के पास उनकी स्कूटी सड़क पर चलते हुए अचानक ही एकदम से दाहिनी ओर घूमने लगी और कुछ ही दूर आगे जाकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने से कमलसिंह उछल कर रॉन्ग साइड (दूसरी ओर की सड़क) पर जा गिरा। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि दूसरी सड़क पर सामने से आ रहे स्कूल बस के चालक को ब्रेक आदि लगाने का मौका ही नहीं और बस सड़क पर गिरे हुए कमलसिंह के सिर के ऊपर से गुजर गई। मौके पर ही कमल सिंह की मौत हो गई।

शहर के अति व्यस्ततम मार्ग पर अपरान्ह चार बजे हुए हादसे से तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क के बीचो-बीच पड़े शव के आगे अवराेधक खड़ा कर यातायात को डायवर्ट किया। करीब 20-25 मिनट तक शव सड़क पर ही पड़ा। इसके बाद पुलिस एवं असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार, खिदमतगार खादिम सोसायटी के शोएब मौके पर पहुंचे और शव को एम्बुलेंस में डालकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

घटनास्थल के पास एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। सीसीटीवी में स्कूटी सवार जयपुर की तरफ से आता दिखाई दे रहा है। चर्च से थोड़ा पहले अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर की ओर मुड़ती है और पलट जाती है। हादसे में स्कूटी सवार सड़क के दूसरी तरफ गिरते हुए दिखाई देता है। सामने से आई स्कूल बस और उसकी नीचे आए सवार का पूरा वाकया कैमरे में कैद हो जाता है। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर भाग गया।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*