शहर के बिछवाल थाना एरिया में जैसलमेर बाइपास पर मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। देर रात दो और लोगों की मौत हो गई। इससे पहले एक घायल ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। अब तक इस हादसे में तीन की मौत हो गई है। वहीं दो और घायलों की स्थति नाजुक बनी हुई है, वे ट्रोमा में रेड एरिया में भर्ती है।
कल मंगलवार शाम बीछवाल थाना क्षेत्र में जैसलमेर बाईपास पर ट्रेलर ने टैक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में कुल 9 लोग घायल हो गए थे।टैक्सी वाहन जामसर से बीकानेर आ रहा था। मृतकों में यारू खान, सत्यवीर और गौरव हैं। इन तीनों के शव अब पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। जहां आज इनके शवों के पोस्टमार्टम किये जाएंगे । हादसे में टैक्सी में सवार फत्तू खान, शब्बीर, तबस्सुम, तनवीर, रजब अली और खुशबू, घायल हैं। तिपहिया में आटे के थैले और पशु आहार रखा हुआ था। हादसे में तिपहिया में रखा सारा सामान सड़क पर बिखर गया। तिपहिया वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
हादसे के बाद ट्रेलर को लेकर ड्राइवर भाग गया। उसे पकड़ने के लिए बीछवाल और नाल पुलिस ने पीछा गया। ट्रेलर ड्राइवर को जैसे ही पता लगा कि पुलिस पीछा कर रही है, वो एक जगह ट्रेलर छोड़कर भाग गया।