बीकानेर। बीकानेर में कार पलटने से एक महिला की मौत हो गई। महिला अस्वस्थ थी तथा अपने बेटे के साथ बीकानेर इलाज के लिए कार में आ रही थी। बीच रास्ते में अचानक पशु अचानक आने की वजह से अनियंत्रित होकर कार पलट गई। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में धर्मास गांव के निकट हाइवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि मनोहरी देवी अपने बेटे व चालक के साथ कार में सवार होकर पीबीएम आ रही थी। धर्मास गांव के पास एक गाय के सामने आने से कार असंतुलित हो गई और पलट गई। दो-तीन बार पलटते हुए कार आगे जा गिरी। इसमें सवार मनोहरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटा ही ड्राइव कर रहा था। उसे ज्यादा चोट नहीं आई। दोनों को अस्पताल लाया गया। जहां मनोहरी देवी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि शेष दोनों का इलाज शुरू हो गया।