जिले के जामसर थाना इलाके में अज्ञात कार ने टैक्सी को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैक्सी चालक आजम अली, शब्बीर खां, फत्तू खा तनवीर, तब्बसुम, खुशबू, सतवीर, गौरव घायल हुए है। हादसे में दाऊदसर निवासी या खां पुत्र अन्नू खां ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। अन्य घायलों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बीकानेर से दाऊदसर की की ओर से जा रहे इस ऑटो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तुरंत एम्बूलेंस के जरिये पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। इस हादसे में दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।