बीकानेर। बीकानेर में फिरौती मांगने का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक ज्वेलर के घर किसी ने लिफाफा फेंका, जिसमें तीन करोड़ रुपए की फिरौती देने की बात लिखी हुई है। फिरौती नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। यह लिफाफा मिलने के बाद ज्वेलर के घर में हड़कंप मच गया।
मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नई लाईन गंगाशहर करनाणी मौहल्ला निवासी जयकिशन सोनी पुत्र जेठमल सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 15 अप्रैल सुबह सात-आठ बजे उसके मकान के अंदर कोई एक लिफाफा फेंक गया। जिसमें तीन करोड़ रुपए की फिरौती देने की मांग की गई है। फिरौती नहीं देने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच प्रोब्शनर एसआई सुरेश भादु कर रहे हैं।