बीकानेर। पंचर निकालते वक्त टायर फटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना उदासर बाईपास स्थित पंचर की दुकान की है। जहां बुजुर्ग ट्रक के टायर का पंचर निकाल रहा था। इस दौरान टायर फटने से उसकी की मौत हो गई। मृतक पुखराज ( 70 ) पुत्र कानाराम बताया जा रहा है। जो उदासर का निवासी है। फिलहाल नापासर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।