बीकानेर। क्षेत्र में एक युवती बूस्टर चलाने गयी और पैट फिसलने से डिग्गी में जा गिरी। पास ही सरसों की कटाई कर रहें परिजनों ने उसे निकाल कर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव सत्तासर निवासी नथूराम पुत्र जसुराम जाट मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मेरे छोटे भाई मूलाराम की 17 वर्षीय पुत्री ललिता शनिवार शाम 6 बजे खेत में बूस्टर चलाने डिग्गी पर गयी और पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गयी बच्चों द्वारा शोर करने पर परिजन दौड़ कर मौके पर पहुंचे व युवती को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंपी तथा शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।