बीकानेर। होली पर हर वर्ष की भांति इस बार भी जीजीवाला ग्रुप की और धमाल लांच की गयी है। यह धमाल नवदीप बीकानेरी द्वारा गायी है। जो कि चंग के थाप पर मंदिर बनग्यो रे है। यह धमाल राम मंदिर को आधार बनाते हुए बनाई गयी है। जिसमें बीकानेर के कोठारी बंधुओं को भी जिक्र किया गया है। इस धमाल की डीओपी सुनील शर्मा तो एडिटिंग एलिश द्वारा की गयी है। इस सम्बंध में जीजीवाला ग्रुप के गोविंद सारस्वत ने बताया कि हर वर्ष की भंति होली पर धमाल लांच की गयी है। आने वाले दिनों में 3-4 गीत और लांच होने जा रहे है । गोविंद सारस्वत ने बताया कि इस धमाल को देश के अलग-अलग क्षेत्रों में पसंद किया जा रहा है। जिसकी बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
साथ ही आने वालों दिनों में मास्टर नानू की आवाज में श्याम बाबा की धमाल भी लांच की जाएगी ।।