महिला के साथ हुई चेन स्नैचिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से चैन स्नैचिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे थे। जिसको पुलिस अधीक्षक योगेश यादव अलर्ट मोड पर थे उन्होंने डीएसटीम व सीओ दीपचंद व कोटगेट थानाधिकारी गोविद सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर इनको पकडने का सौंपा। जिसके तहत मंगलवार को तीन जनों को दबोचा है। सात दिन पहले भरे बाजार कोयला गली से तीन जनों ने एक बुजुर्ग के गले से सोने की चैन तोडक़र फरार हो गये थे घटना की पूरी कहानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसको लेकर डीएसटी टीम और हैड कांस्टेबल दीपक यादव ने रात दिन इस पर काम किया और अंत में मंगलवार को सीओ सीटी दीपचंद व कोटगेट थानाधिकारी गोविद सिंह व अनुसाधान कर्ता सवाई सिंह ने कड़ी मेहनत से आकाश वाल्मीकि, भोजराज नायक, मदन नायक निवासी राजीव नगर थाना गंगाशहर को दबोचा है। यह जानकारी एसपी योगेश यादव ने दी है। अभी पुलिस ने पूछताछ कर रही है जिससे यह सामने आयेगा कि इन्होंने और कहा वारदातों को अंजाम दिया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*