बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के हाइवे पर कितासर के पास भीषण हादसा हुआ है। जिसमें एक बस व कार आमने- सामने भिड़ंत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार पांच जने ने गम्भीर हालत में घायल है। बस बीकानेर से नीमका थाना जा रही थी व कार बीकानेर की तरफ आ रही थी। हादसा कितासर मैन स्टैंड के पास हुआ है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। दो जनों की मौत मौके पर ही हो जाने की बात ग्रामीण बता रहें है। बस में भी कई सवारियों के चोटिल होने की सूचना है। कई घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि मृतक व घायल कौन और कहां के है।