पत्नी के गहने चुराने की योजना फेल हुई तो क्रिकेट सट्टे के लिए मां और बहन के गहनों पर किया हाथ साफ, गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



क्रिकेट सट्‌टे में रुपए लगाने के लिए एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां और बहन के गहने चुराए थे। पिछले दिनों बंगलानगर स्थित एफसीआई गोदाम के पास हुई लाखों रुपए की चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों से की गई प्रथम दृष्टया पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। नयाशहर थाने के एसएचओ वेदपाल शिवराण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि आरोपियों ने क्रिकेट सट्टे में रुपए लगाने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस जल्द ही चोरी हुई ज्वैलरी को बरामद कर लेगी। फिलहाल चोरी के आरोप में गिरफ्तार प्रकाश पुत्र भंवर लाल जाट और लिच्छूराम उर्फ लक्ष्मण जाट एक दिन के पुलिस रिमांड पर है।


थाने के एएसआई सुरेश कुमार यादव ने बताया कि चोरी के प्रकरण में शामिल प्रकाश पुत्र भंवर लाल जाट ने अपने घर में हुई चोरी के बारे में सबसे पहले अपनी मां और भाई को बताया था। परिवार के सभी लोग नोखा के भामटसर में एक शादी-समारोह में गए थे। उन्होंने बताया कि तकनीकी पहलुओं से जांच करने के बाद सामने आया कि चोरी की घटना के बारे में प्रकाश को पहले से ही पूरी जानकारी थी। इस संबंध में आरोपी के भाई महावीर पुत्र भंवर लाल ने 10 फरवरी को नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी थी।

पहले पत्नी के गहने चोरी करने की योजना बनाई : चोरी के आरोप में गिरफ्तार प्रकाश पुत्र भंवर लाल जाट ने पहले अपनी पत्नी के गहने चुराने की योजना दोस्त के साथ मिलकर बनाई थी। लेकिन योजना फेल होने के बाद उसके दोस्त ने उसकी मां और बहन के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। चुराए गए लाखों रुपए के आभूषणों का बंटवारा किया जाता, इससे पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस अब चोरी हुए माल की आरोपियों से बरामदगी करेगी। इस प्रकरण में कई अन्य आरोपियों का खुलासा भी हो सकता है।

यह ज्वेलरी हुई चोरी, माल की बरामदगी शेष
एएसआई सुरेश कुमार यादव ने बताया कि महावीर पुत्र भंवर लाल ने रिपोर्ट दी थी कि उसके घर से तीस हजार रुपए नकद, एक किलो चांदी, 250 ग्राम की चांदी की पाजेब, पांच सौ ग्राम पुरानी चांदी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमका, पांच सोने की अंगुठियां, एक जोड़ी टॉप्स, एक रखड़ी, तीन सोने के फूलड़े, एक प्लॉट के कागज, तीन जोड़ी नाक में पहनने के लोंग, एक जोड़ी चांदी का बाजूबंद, दस चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान चोरी हुए थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*