बीकानेर। बाजार गई महिला का पर्स चोरी हो गया। इस संबंध में धोबी धोरा निवासी चेतन आचार्य ने कोटगेट पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। जिसमें बताया कि 10 जनवरी को पत्नी बाजार गई थी। इस दौरान तौलियासर भैरुजी गली में कोई अज्ञात व्यक्ति पत्नी का पर्स चोरी कर ले गया। पर्स में करीब छह हजार रुपए तथा एक मोबाइल फोन था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।