बीकानेर। कोलायत पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध नशीली टेबलेट्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान गुडा तिराहे पर घुम रहे जोधपुर के कोलु राठोड़ान निवासी कंवराराम पुत्र चेनाराम भील को चैक किया। उसके पास एक बैग में अवैध 2780 नशीली टेबलेट्स ट्मोडोल हाइड्रोक्लोराईड 100 एमजी के कुल पांच डिब्बे व 28 खुले पत्तों को जब्त किया। जिसके बाद आटोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। जिसकी जांच बज्जू थानाधिकारी राकेश स्वामी करेंगे।