भारत जोड़ो यात्रा की ड्यूटी में आए बीकानेर के पुलिस जाप्ते पर जानलेवा हमला,कई जख्मी

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर/अलवर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में अलवर आए बीकानेर पुलिस जाप्ते पर सोमवार रात जानलेवा हमला हो गया। हमले में एक हेडकांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हेडकांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर से जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बीकानेर पुलिस के कांस्टेबल ने अलवर के एनईबी थाने में एफआइआर दर्ज कराई है, लेकिन अलवर पुलिस इस गंभीर मामले को मंगलवार तक दबाती रही।

जानकारी के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा में ड्यूटी के लिए आए बीकानेर जिले के पुलिस जाप्ते के रात्रि विश्राम की व्यवस्था अम्बेडकर नगर िस्थत सामुदायिक भवन में की गई। वहां सोमवार रात को 65 पुलिसकर्मी ठहरे थे। रात करीब 10 बजे गांव बेलाका निवासी एक व्यक्ति वहां आया। उसकी किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने गांव में मोबाइल से फोन कर दिया। कुछ ही देर में बेलाका गांव से समुदाय विशेष के करीब 40-50 लोग हाथों में लाठी-सरिये आदि लेकर आ गए और उन्होंने सामुदायिक भवन में घुस कर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ मचा दी। हमले में बीकानेर पुलिस के हेडकांस्टेबल यूनुस खान, कांस्टेबल ताराचंद, हरेन्द्र और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि की। बताया कि अलवर में पुलिस जाप्ते पर हुए हमले में हेडकांस्टेबल युनूस खान के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे जयपुर रेफर किया गया है। कांस्टेबल हरेन्द्र व ताराचंद को मामूली चोटें आई हैं। हेडकांस्टेबल युनूस खान जिले के कालू थाने में पदस्थापित है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*