बीकानेर। सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया की माडिया निवासी 22 वर्षीय रामनिवास ने अपने मोबाइल फोन से इंस्टग्राम अकाउंट से कई लोगों को चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े वीडियो भेजे थे। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से अश्लील चेट से जुड़े जानकारियां भी मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने सुचित करते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े वीडियो सर्च करना,स्टोर करना अथवा प्रसारित करना कानूनी अपराध है। विभिन्न जांच एजेंसियां सोशल मीडिया पर पैनी नजर से नजर बनाए हुए है। ऐसे में चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े किसी भी तरह के वीडियो को वायरल ना करें। पुलिस ने अब तक चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।