बीकानेर। रेलवे ग्राउंड के सामने हुई चाकूबाजी की वारदात का मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लग गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी नाबालिग है। उसे निरुद्ध कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इसी नाबालिग ने चाकू मारा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ग्राउंड में डांडिया महोत्सव के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद की वजह लड़कियों से छेड़खानी बताई जाती है। गंगाशहर निवासी मधुसूदन मोदी, उसके दोस्त व दोस्त की बहनें रेलवे स्टेडियम में गरबा खेल रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान कुछ बदमाश युवकों ने छेड़खानी की। जिसका विरोध करने पर विवाद हो गया। बात आई गई हो गई। अगले दिन मधुसूदन आदि फिर गरबा खेलने गए। जब वह गरबा खेलकर निकले, तथा रेलवे ग्राउंड के सामने वाली में खड़ी अपनी मोटरसाइकिल लाने गए तब बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। अन्य दोस्त तो भागने में कामयाब हो गए, लेकिन मधुसूदन फंस गया। बताया जा रहा है कि 10-15 बदमाशों ने मिलकर यह वारदात की है।
बता दें कि पीड़ित पक्ष की ओर समीर, ज़ुबैर पठान व शाहरुख पठान सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। समीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है। दो नामजद फरार चल रहे हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों का भी पता लगा रही है। उल्लेखनीय है कि मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो पहले दिन हुई बहसबाजी का है। वारदात रेलवे ग्राउंड के सामने हुई थी।