पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,चाकूबाजी मामले में तीसरा आरोपी गिरफ़्तार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में डांडिया कार्यक्रम में जानलेवा हमला मामले में चाकूबाजी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया कोटगेट थाना पुलिस ने शनिवार 1 अक्टूबर की रात को रेलवे ग्राउंड के बाहर डांडिया खेलकर आए लोगों पर चाकू से वार करने के मामले में एक और आरोपी रानी बाजार निवासी 20 वर्षीय गौतम वाल्मीकि पुत्र राकेश को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को ही चाकूबाजी के मुख्य आरोपी एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने नाबालिग के पास चाकू बरामद किया है। कोटगेट थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में फड़बाजार निवासी 22 वर्षीय समीर उर्फ नाडसा पुत्र अकबर अली को पहले ही पकड़ा जा चुका है।

रविवार दो अक्टूबर को परिवादी दिनेश मोदी ने पुलिस को बताया था कि वह अपने दोस्तों मधुसूदन व अन्य के साथ रेलवे ग्राउंड डांडिया खेलने गया था। ग्राउंड से बाहर निकलने पर आरोपी समीर उर्फ नाडसा, शाहरुख पठान, जुबैर पठान व दो अन्य ने मधुसूदन पर चाकू से हमला कर दिया।


जांच अधिकारी एएसआई लक्ष्मणराम ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिये दिल्ली, चूरू, सरदारशहर व नागौर आदि शहरों में दबिश दी थी।यह कार्रवाई डीएसटी प्रभावरी सीआई मनोज शर्मा व कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह की अगुआई में, सीओ सिटी दीपचंद के सुपरविजन में तथा एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन में की गई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*