बीकानेर। नवरात्रि में बीकानेर में लगने वाले श्रीकरणी माता जी मंदिर, देशनोक में दर्शन के लिए जाने वाले पद यात्रियों के लिए श्री करणी सेवा संस्थान, गंगाशहर की ओर से 25/09/2022 को पलाना से दो किलोमीटर पहले शिविर लगाया जाएगा,इसमें विशाल भंडारा,चाय, पानी,मेडिकल की सेवा दी जाएगी। अध्यक्ष महेश पाणेचा ने बताया कि महर्षि गौतम चौक से शनिवार को सेवादार रवाना हो गये है। युवाओं में पिछले दो सालों यात्रा ना होने के कारण इस बार भारी उत्सह है। ये लगातार 13 वां विशाल भण्डारा होगा।
प्रशासन ने यात्रा भार देखते बदला रास्ता
कल अमावस्या है और परोसो सोमवार से नवरात्रि लग रहे है। जहां पर कल शाम से लेकर सोमवार सुबह तक बड़ी संख्या में मां करणी के भक्त पैदल पहुंचेगे। कोरोना के बाद अब पहली बार यह यात्रा हो रही है। जिसको लेकर पुलिस विभाग भी एक्टिव है। पैदल जाने वाले भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर बीकानेर से देशनोक जाने वाले रास्ते को वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह मार्ग परिवर्तन 25 सितम्बर की दोपहर 12 बजे से 26 सितम्बर की सुबह 4 बजे तक किया गया है। बीकानेर से नोखा की और जाने वाले वाहन बीकानेर उदयरामसर-बरसिंहसर-लालमदेसर-पिथरासर-जांगलू- - भामटसर होते हुए नोखा जाएगें। वहीं नोखा से बीकानेर आने वाले वाहनों के लिए भी यही रास्ता रहेगा। नोखा से नापासर जाने वाले वाहनों के लिए नोखा-हिम्मटसर - काकड़ा - जसरासर - नापासर को मार्ग रहेगा। इस सम्बंध में पुलिस ने सेवा करने वाली संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि हाईवे से करीब 25 दूर अपने टैंट लगाए ताकि पदयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और जाम की स्थिति ना बनें। इस दौरान डीजे साउण्ड पर प्रतिबंध लगाया गया है।