बीकानेर। गंगाशहर में 35 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल हेतराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हेतराम ने बताया कि मृतका की पहचान गंगाशहर, पाबू चौक निवासी पूजा (35) पत्नी कमलकिशोर के रूप में हुई है। विवाहिता ने अपने घर के कमरे में चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई, जिससे मौत हो गई। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
पुलिस के अनुसार मृतका ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। वह मेडिकल कॉलेज की स्थापना शाखा में सूचना सहायक थी। उसके दो बेटे हैं तथा शादी को नौ साल हुए बताते हैं। घटना के वक्त पति घर पर नहीं था। वहीं सास ससुर तथा देवर देवरानी घर पर थे। ख़बर लिखने तक शव मोर्चरी रूम में था।