बीकानेर. शहर में जगह-जगह बने अवैध बस स्टैंड को लेकर जिला प्रशासन अब सक्रिय हुआ है। सड़क पर मनमर्जी से निजी बसों को खड़ा करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शहर में बुधवार को सात बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि एक बस को सीज किया गया। इससे निजी बस संचालकों में हड़कंप मच गया।
रेंज पुलिस महानिरीक्षक निवास के सामने सड़क पर सफेद लाइन से बाहर बस खड़ी मिलने पर यातायात पुलिस ने उसका चालान कर जुर्माना लगाया। साथ ही तुरंत बस को वहां से हटवाने के लिए कहा, लेकिन बस चालक व परिचालक यातायात कर्मियों से उलझ गए। इस पर बस को सीज कर यातायात थाने में खड़ा करवाया गया। दिनभर में यातायात पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी 6 बसों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की। साथ ही कई बस संचालकों के साथ समझाइश भी की गई।
छह दिन में 63 बसों पर कार्रवाई
यातायात पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अवैध बस अड्डों व अवैध बसों के संचालन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 63 बसों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। साथ ही अब तक छह बसों को सीज किया गया है।