बीकानेर। शहर की सूरत को बदलने में लगे प्रशासन के सामने शहर की सड़के किसी चुनौतियों से कम नहीं है। आएं दिन कही न कही सड़क के चलते हादसे हो रहे है। बल्कि राहगीरों व वाहन चालकों का सड़कों पर चलना भी दुर्भर हो गया है। हालात यह है कि अब तो सड़कों पर गढढ़े किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण देने लगे है। अभी तक गर्वेमेन्ट प्रेस रोड व फोर्ट डिस्पेन्सरी के सामने पड़े गढ्ढों की मरम्मत भी नहीं हुई थी कि अब पंडित पेट्रोल पंप के पीछे वाली गली में सड़क किनारे हुए गड्ढा हादसे का निमंत्रण देने लगा है। जिसकी शिकायत पर आज स्थानीय पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने मौके पर पहुंचकर बीस फीट गहरे गड्ढे को कवर करवाकर रास्ता बंद करवाया।
बड़े हादसों को न्योता दे है गड्ढे, जमीन धसने बना 20 फिट का गड्ढा
September 11, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags