आज़ादी के अमृत महोत्सव विषय आधारित कलाकृति को मिला कुलपति सचिवालय में स्थान
आज़ादी के दीवानों के प्रति सम्मान स्वरूप उठाया गया ये कदम : प्रो॰ विनिद कुमार सिंह
चित्रकला विभाग द्वारा त्रि-दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा की गई थी आज़ादी आधारित कलाकृति तैयार : डॉ॰ मेघना शर्मा
एमजीएसयू में राज्यपाल श्री कलराज जी मिश्र के स्वागत की तैयारियों के तहत आज चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित विशाल कलाकृति को कुलपति सचिवालय में स्थान दिया गया। चित्रकला विभाग की सह प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया की कुलपति सिंह ने पहली बार नवाचार करते हुये किसी भी प्रकार की कलाकृति को अपने सचिवालय में लगवाने के आदेश प्रसारित कर आज़ादी के दीवानों के प्रति ना सिर्फ़ सम्मान प्रकट किया बल्कि कलाकृति तैयार करने वाले सभी विद्यार्थियों को आज़ादी के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर 75 स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र बनाकर उन्हें सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि देने हेतु भी प्रेरित किया।
प्रो॰ सिंह के अनुसार राज्यपाल महोदय के आगामी 31 जुलाई को विश्वविद्यालय में संविधान पार्क एवं ऑक्सिजन पार्क के लोकार्पण व सोलर पार्किंग के शिलान्यास के क्रम में आगमन की तैयारियों की शृंखला के तहत परिसर के समस्त विद्यार्थियों को आयोजन से जोड़ने की प्रक्रिया और उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु ये कदम उठाया गया है।