बीकानेर, 29 जुलाई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार प्रातः बीकानेर पहुंचे।
राज्यपाल के यहां नाल हवाई अड्डा पहुंचने पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव ने अगवानी की।
इस दौरान महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनोद कुमार सिंह, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति अमरीश शरण विद्यार्थी, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद के गर्ग, पूर्व कुलपति प्रो. ए. के. गहलोत मौजूद रहे।