वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग क्रैश,दो पायलट शाहिद

0
बीकानेर बुलेटिन






राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश हुआ है. खबर है कि बाड़मेर के भिमडा गांव में मिग-21 क्रैश हुआ है. जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग की बड़ी लपटें दिखाई दी हैं. पायलटों के बारे में अधिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है. मिग-21 क्रैश की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई.

विमान का मलबा भी आधा किमी के दायरे में फैल गया. मौके के लिए प्रशासन रवाना हुआ है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि दोनों पायलट शहीद हो गए हैं. दुर्घटना के बाद क्रैश का वीभत्स वीडियो सामने आया है. वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना के बारे में तथ्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं. बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पीटीआई को बताया कि, "यह वायुसेना का विमान था जो बायटू के भिमडा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की. वायु सेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी.



मिग एमआई-21 बाइसन विमान को भारतीय वायुसेना ने 1960 के दशक में शामिल करना शुरू किया था. भारतीय वायु सेना ने पिछले कुछ वर्षो में विभिन्न हादसों में कई मिग-21 विमान और अन्य विमान खोए हैं. वर्तमान में भारतीय वायुसेना के पास मिग-21 बाइसन के लगभग छह स्क्वाड्रन हैं और एक स्क्वाड्रन में लगभग 18 विमान होते हैं.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*