निगम द्वारा अभी प्रशासन शहरों के संग अभियान चल रहा है इसी के तहत पट्टे बनाने का कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं इसी संदर्भ में आज गंगा शहर नगर निगम कार्यालय में पट्टा बनाने का का कैंप लगा हुआ था।
उपमहापौर राजेंद्र पवार आज पट्टा शिविर मे औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो राजेंद्र पवार ने पाया कि कैंप की व्यवस्था और वहां का वातावरण एकदम बिखरा हुआ व निराशाजनक था ।
उपमहापौर ने कार्यलय के प्रभारी व कर्मचारियों से बातचीत की तो सभी ने आधे अधूरे वह असन्तोषजनक जवाब दिए। उपमहापौर ने बताया कि राज्य सरकार चाहती है अधिक से अधिक पटे बने किंतु कर्मचारी व अधिकारी जनता को भ्रमित कर रहे हैं और जनता को सिर्फ चक्कर कटवा रहे हैं तथा महीनो से लगी फाईलो का भी निस्तारण नहीं कर रहे हैं
पंवार ने कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के कार्य करें तथा अधिक से अधिक पट्टे बनवाएं वरना भविष्य मेआप के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जिम्मेदारी आप सबकी होगी।इस औचक निरीक्षण में पवार के साथ पार्षद अनूप गहलोत व अशोक कुमार भी थे।