बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में रेवड़ चराने वाले एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। सुबह तक जिस युवक के रास्ते में बेहोश मिलने और बाद में मौत की खबर आ रही थी, उसी मामले में अब हत्या का मामला दर्ज हो गया है। आरोप है कि रेवड़ चराने के लिए एक युवक डूंगरराम को ले गए थे, रास्ते में सात जनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।लूणकरनसर सीओ नारायण कुमार बाजिया ने बताया कि इस आशय की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मूण्डसर निवासी पूनमचंद नायक ने आरोप लगाया गया है कि उसके भाई डूंगरराम नायक की हत्या कर दी गई है। उसका भाई महज 32 साल का था। एफआईआर में मूण्डसर निवासी दानाराम मेघवाल, उतमाराम जाट, मुखराम जाट,लालचंद, सुन्दरलाल, गिरधारी व देवाराम के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में आरोप है कि मेरे भाई डूंगरराम (32) को दानाराम व उतमाराम एरिया में रेवड़ चराने का कहकर साथ ले गए। इसके बाद 6 जुलाई को शाम 7 बजे सूचना दी गई। बताया गया कि वो रास्ते में बेहोश मिला था। संदेह जताते हुए सातों आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर, मामले को लेकर पुलिस मेहराणा प्याऊ के आसपास रोही में घटनास्थल का मुआयना किया है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन खुद सीओ लूणकरनसर कर रहे हैं।