बीकानेर :- गंगाशहर स्थिति बैक ऑफ बड़ौदा के पास रहने वाले एक परिवार का मामला सामने आया है। मामला यह है कि शनिवार रात्रि हनुमानमल सोनी जिनका देहांत हो गया परन्तु उसके लड़के को परिवार की तरफ से किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं दी गई देर रात सोनी के लड़के को पता चली तो बहुत परेशान हो गया क्योंकि वह व्यवसायिक कार्यों से बाहर रहता है जिसके उपरांत हनुमानमल सोनी के पुत्र आकाश सोनी ने घर में बात करने व अंतिम संस्कार में उपस्थित होने को लेकर बात की तो परिवार वाले सोनी के पिताजी व भाई की तरफ से धमका कर आकाश सोनी को कहा गया कि कोई जरुरत नहीं आने की अगर वो अन्तिम संस्कार में उपस्थित होता है तो उसे मारेंगे जिसके उपरांत हनुमानमल की पत्नी आधी रात 2 बजे गंगाशहर पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाने पहुंची परन्तु वहां परिवारिक मामला बता कर केस दर्ज करने से इन्कार कर दिया तो मौके पर आकाश सोनी ने काफ़ी लोगों से बात कर उनके परिजनों को समझाने की बात की परन्तु परिवारजन मानने को तैयार नहीं हो रहें। बातचीत में आकाश ने बताया कि मैं हैदराबाद में व्यवसायिक कार्यों से रहता हूं मुझे जब पिताजी के देहांत की खबर का पता चला तो मैंने परिवारजन से बात करने की कोशिश की परन्तु उनके द्वारा इस गन्दे व्यवहार से काफ़ी चिंतिंत ओर दुःखी हैं आकाश सोनी ने बताया कि मैं मेरे पिताजी के पास अन्तिम समय में तो नहीं रह पाया परन्तु उनका अंतिम संस्कार का तो हक मेरे पास हैं परन्तु पिताजी के पापा और उनके छोटे भाई की गन्दी सोच की वजह से मुझे धमका कर कहा गया कि अगर मैं अंतिम संस्कार में शामिल होता हूं तो वो उसे ओर मम्मी को मार देंगे। आकाश का यह भी कहना है कि मैं हैदराबाद से शाम 4 बजे तक बीकानेर पहुंचुगा परन्तु परिवार के लोग मेरे पिताजी को अन्तिम बार देखने व अन्तिम संस्कार करने नहीं दे रहे ।
परिवार के मुख्या ही बेटे को बाप के अन्तिम संस्कार करने से रोक रहें।
July 24, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags