बीकानेर जिले के कोलायत थाना इलाके के 50 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक तेजू सिंह पुत्र जेठमाल सिंह कल दोपहर कोलायत के लिंबाना से खींदासर आ रहा था। इसी दौरान वह सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव का पीबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई ने कोलायत थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रेलर चलाने का मामला दर्ज करवाया है।