बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के मोहता सराय के नायको के मोहल्ले में सोमवार देररात को बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान में चोर ने हाथ साफ किया। अज्ञात चोर ने बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान को निशाना बनाया। चोर ने दुकान के पिछले दरवाजे से अंदर घुसकर 25 हजार की टूटीया व 3000 हजार के फि टिंग आईटम व 3500 रुपये नगद ले गया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आया तो पीछे का दरवाजा खुला था। उसने तुरंत गंगाशहर थाने सूचना दी और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर की तलाशी शुरू की।