कल इन क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने व पेड़ की टहनियों की कटाई के लिए 26 जुलाई को विधुत आपूर्ति सुबह 06.00 से 08.30 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान रिजर्व पुलिस लाईन,रानीसर बास,विवेक नगर,विद्युत थाना,एमएस कालेज,पंजाब गिरान मौहल्ला,चांदनी होटल,पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया,बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौखूंटी,नगर निगम स्टोर,कमला कॉलोनी,नूरानी मस्जिद,सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गेरसरियों का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवार सर कुआं, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास,अगुना चौक,निगम स्टोर के पीछे एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी,भुटटों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फतीपुरा, उरमूल सर्किल,सादूल स्पोर्ट्स स्कूल,सुभाषपुरा,अमरसिंह पुरा,चूना भटटा,शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद,माता का मंदिर, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ ट्यूबवैल क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह ट्रांसफार्मर के रख-रखाव के लिए सुबह 07.00 से दोपहर 11.00 बजे तक पाटा चौक, सोनगिरी कुआं के आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*