बीकानेर, 21 जुलाई। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन जांच व नमूनीकरण की कार्यवाही जारी है। इस क्रम में गुरूवार को लूणकरणसर व महाजन में कार्यवाही की गई। विभिन्न क्षेत्रों के 3 प्रतिष्ठानों से 5 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि लूणकरणसर से रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी मनीष अवस्थी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा 3 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। यहां से घी, तेल, चाय व दही के नमूने संग्रहित किए गए। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, सुरेन्द्र कुमार व सुखदेव शामिल रहे। लिए गए नमूनों की जांच जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर मेंं होने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।