प्रदेश के 28 जिलों में 4 दिन तक होगी झमाझम बारिश, पढ़ें पूरी खबर

0
बीकानेर बुलेटिन




Monsoon Update : राजस्थान में अगले चार दिन तक सातों संभाग में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों के दौरान 28 से 30 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि मानसून की बड़ी मेहरबानी एक साथ पूरे राजस्थान पर बरसेगी और पूरा प्रदेश तरबतर होगा।

अब तक यूं चला दौर राजस्थान में माससून का आगमन तो तेजी बारिश के साथ हुआ था, लेकिन उस दौरान अधिकतर जिले तर नहीं हो सके थे। अब भी बारिश का दौर जारी है, लेकिन राजस्थान में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की जा रही है। अगले चार दिन तक राजस्थान के हर संभाग में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। अधिकतर स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मानसून की असली झमाझम तो अगले चार दिन तक होगी।

क्या कहता है मौसम केन्द्र मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो मानसून की ट्रफ अब अनूपगढ़, सीकर, ग्वालियर, सतना पेंड्रा रोड, केंद्र से गुजर रही है। साथ ही ओडिशा और आसपास के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य तक बंगाल की खाड़ी और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी तक फैली हुई है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के ऊपर 2.1 किमी तक फैला हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मतलब समुद्र का स्तर कम चिह्नित हो गया है। ऐसे में राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होगी।

सातों संभाग होंगे तर मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 10 से 13 जुलाई तक राजस्थान के करीब-करीब सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी। इस दौरान अजमेर, भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में जमकर बारिश होगी। बारिश को देखते हुए इसके अपेक्षित प्रभाव और सुझाव भी जारी किया है।

भारी बारिश अपेक्षित प्रभाव मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में भारी बारिश से कई तरह की परेशानी खड़ी हो सकती है। निचले इलाकों व अंडरपास में जलभराव हो सकता है। लगातार भारी बारिश के कच्चे मकानों को भारी नुकसान की संभावना है। भारी बारिश के दौरान दृश्यता में कमी होगी, जिसके चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रह सकता है। लगातार बारिश के चलते बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*