दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को तंग-परेशान व मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। साथ ही देवर पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी ईश्वार प्रसाद जांगिड़ कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार विवाहिता के भाई ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बहन को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर तंग परेशान किया तथा मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि उसकी बहन के साथ उसके देवर ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 406, 323, 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।