जल्द स्कूल खुलने वाले है! स्कूल खोलने की प्रक्रिया को लेकर मंत्रियों की कमेटी की बैठक संपन्न

0
बीकानेर बुलेटिन




जयपुर: राजस्थान में स्कूल खोलने को लेकर बिंदुओं पर कैबिनेट सब कमेटी की आम सहमति बनी हैं. सहमति के बाद मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी जा रही है. बड़े बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर ज्यादा जोर हैं. छोटे बच्चों को फिलहाल मुक्ति दी जा सकती है. बड़े बच्चों के लिए कमेटी के सदस्य ज्यादा सहमत नजर आए. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री जल्द निर्णय करेंगे. 

आपको बता दें कि स्कूल खोलने को लेकर कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. बैठक में बिंदुओं पर सहमति हुई. इस आधार पर सीएम को रिपोर्ट दी जा रही है. आज शाम तक सीएम फैसला कर सकते है. बैठक में मंत्री रघु शर्मा, मंत्री गोविंद डोटासरा,सुभाष गर्ग,भंवर सिंह भाटी मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता रघु शर्मा ने की. यह बैठक में सचिवालय में आयोजित हुई. 

बैठक में दूसरे राज्यों का अध्ययन किया गया है. सीबीएसई ने अभी निर्णय नहीं लिया है,उस पर भी विचार हुआ. छोटे बच्चों के लिए कम सहमति बनी. स्कूल्स खुलेंगे तो उचित गाइडलाइन की पालना करनी होगी. ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो सकती है. 

जानकार सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि वैक्सीनेशन बाद कोचिंग,कॉलेज में विद्यार्थियों को बुलाने की अनुमति हो सकती है. कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल खोलने पर सहमति हो सकती है. उसके अनुभव देखकर छठी से 8वीं कक्षा तक स्कूल खोलने पर निर्णय होगा. फिर 1 से 5 कक्षा के स्कूल खोलने पर विचार संभव है. गृह विभाग और अन्य अफसरों के अनुभव भी लिए गए.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*