रोबिन हुड आर्मी एक जीरो फंड संस्था है जिसने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्रारंभ किया है। जिसके अंतर्गत संपूर्ण देश में डेढ़ लाख लोगों का टीकाकरण तथा 50 लाख लोगों तक भोजन पहुचाने का संकल्प लिया है । इस मिशन का उद्देश्य उन नागरिकों का टीकाकरण करवाना है जिनके लिए वैक्सीन पाना मुश्किल है। बीकानेर में रोबिन हुड आर्मी गत 2 वर्षों से अपनी सेवा कर रही है। रोबिन हुड आर्मी बीकानेर में भी 5100 जरुरमंदों को भोजन सामग्री का वितरण करने का लक्ष्य किया है तथा आगामी सप्ताह बीकानेर में एमएन अस्पताल में टीकाकरण शिविर का भी आयोजन कर रही है जहां वैक्सीन उपलब्ध होगी। वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है वैक्सीन शिविर संभावित 14 या 15अगस्त को होगा।