राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में बीते एक सप्ताह में तेज हवा और आंधी के कारण गर्मी से प्रदेशवासियों को अब राहत मिलने लगी है। प्रदेश में बीते दिनों से प्री मानसून का असर देखने को मिल रहा है। लिहाजा बारिश से अब तापमान में हल्की ठंडक घोल दी है।
सभी जगहों पर पारा अधिकतम डिग्री लुढ़क गया है। मौसम विभाग की मानें, तो अगले चार दिन में इसी तरह बारिश की संभावना है। यानी अभी लगातार प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
वहीं मानसून से पहले प्री- मानसून लोगों को राहत देता रहेगा। हालांकि 25 जून तक मानसून के राजस्थान में दस्तक देने की संभावनाएं है। वहीं आगामी 24 घंटे में गुरुवार को 20 से ज्यादा जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि वायुमंडलीय स्थिति ऐसी नहीं है कि मानसून रफ्तार से बढ़ सकें। हालांकि सभी जगहों पर मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कई जगहों पर हल्की बारिश भी दर्ज हो रही है।
बाड़मेर,बीकानेर,जैसलमेर,जोधपुर,जालोर,नागौर,भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़,पाली,राजसमंद,अलवर जिले में किया गया अलर्ट जारी,तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश का किया अलर्ट